मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से चल रहे सियासी खेल में आज तमाम अटकलों के बीच सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा का ऐलान कर दिया। जिसके बाद कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में माफियाओं को खत्म करने का काम किया, बीजेपी को यहां सरकार चलाने के लिए 15 साल मिले। कमलनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आया। साथ ही कमलनाथ ने भावनात्मक अपील भी करते हुए कहा कि एक एक महाराज और 22 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी ने साजिश रची।
फ्लोर पर जाने से पहले ही किया कमलनाथ ने सरेंडर